Online Free Loan Plant Order Process, बरसात में लगाए घर पर पौधे,सरकारी नर्सरी में आर्डर बुक करें

Online Free Loan Plant Order Process बरसात के सीजन में आप अपने घर या खेत में अगर पौधे लगाने चाहते …

By Dainikmanthan24

Published on:

283

Online Free Loan Plant Order Process बरसात के सीजन में आप अपने घर या खेत में अगर पौधे लगाने चाहते हैं लेकिन आपको सस्ती दरों पर पौधे नहीं मिल पा रहे हैं तो हम आपको नजदीकी सरकारी नर्सरी में पौधे ऑनलाइन ऑर्डर करने की प्रक्रिया यहां बताने जा रहे हैं

Online Free Loan Plant Order Process,  बरसात में लगाए घर पर पौधे,सरकारी नर्सरी में आर्डर बुक करें

अपने घर और बगीचे को सुंदर बनाने के लिए सभी अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहते हैं लेकिन पौधों की रेट अधिक होने के कारण आप ज्यादा संख्या में पौधे नहीं लगा पाते हैं इसीलिए हम आपको आज सरकारी नर्सरी में पौधे ऑनलाइन ऑर्डर करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं तो आईए जानते हैं सरकारी नर्सरी से पौधे ऑर्डर करने की प्रक्रिया

सरकारी नर्सरी में पौधों की रेट

सरकारी नर्सरी वन विभाग की ओर से संचालित की जाती है वन विभाग आमजन को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहता है ताकि अधिक से अधिक पौधे लगा सके इसीलिए सरकारी नर्सरी में आपको नाम मात्र पैसे देने पर अच्छे पौधे मिल जाते हैं और अब तो आप ऑनलाइन अपना आर्डर भी बुक करवा सकते हैं

सरकारी नर्सरी में आपको पौधे नाम मात्र की रेट पर मिलते है अगर आप सरकारी नर्सरी से एक से लेकर 50 तक की संख्या में पौधे खरीदने हैं तो आपको ₹5 प्रति पौधे का देना होता है जबकि अगर आप 51 से 200 पौधे तक खरीदने हैं तो आपको ₹10 प्रति पौधे का भुगतान करना होता है

सरकारी नर्सरी में पौधे ऑर्डर करने की प्रक्रिया

सरकारी नर्सरी में पौधे ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको वन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आपकी सुविधा के लिए हमने आपको यहां डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया हैं

अब आपके यहां सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना है और उसके पश्चात आपको अपने नजदीक की नर्सरी सेलेक्ट कर लेनी है

अब आप जिस तरह का पौधा खरीदना चाहते हैं उस तरह का पौधा का नाम आपके यहां सेलेक्ट कर लेना है और सर्च बटन पर क्लिक करते ही उस नर्सरी में आपने जो सिलेक्ट किया है वह पौधा मिलेगा या नहीं यह जानकारी मिल जाएगी यहां तक की आपको पौधे की लंबाई तक की जानकारी भी मिल जाएगी

अब आपको ऐड टू कार्ट के ऑप्शन पर सेलेक्ट कर देना है और उसके पश्चात आपको अपना ऑर्डर बुक कर देना है

इस तरह आसानी से आप नजदीकी सरकारी नर्सरी मैं ऑनलाइन पौधे का ऑर्डर बुक कर पाएंगे और सात दिवस में आपको नर्सरी में जाकर उसे पौधे को ले लेना है अगर आप सात दिवस में पौधा नहीं लेकर आते हैं तो आपका ऑर्डर रिजेक्ट कर दिया जाएगा

यह थी ऑनलाइन पौधा ऑर्डर बुक करने की प्रक्रिया इस प्रक्रिया के माध्यम से आप सरकारी वन विभाग की नर्सरी से ऑनलाइन पौधे ऑर्डर कर पाएंगे और घर बैठे ही आपको नर्सरी की जानकारी भी मिल जाएगी कि आपके नजदीक में नर्सरी कहां स्थित है

Leave a Comment