महिंद्रा थार रॉक्स का इंतजार खत्म हो चुका है महिंद्रा थार के दीवाने हमारे देश में काम नहीं है और महिंद्रा के सबसे बेहतरीन मॉडल THAR ROXX को आज कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है
महिंद्रा थार जब से मार्केट में आई है अपनी स्टाइलिश और पावर दमदार इंजन से सबके मन को भा चुकी है और हर भारतीय के दिमाग में गाड़ी खरीदने का मन करता है तो सबसे पहले यह गाड़ी ही आती है लेकिन इसकी एक कमी को अब नए मॉडल में पूरा किया गया है
महिंद्रा थार में सबसे बड़ी जो दिक्कत आ रही थी वह यहां थी कि इसमें केवल आगे के दो गेट ही दिए हुए थे इससे पीछे बैठने वाली सवारी को काफी दिक्कत होती थी और इस दिक्कत का उपाय नए मॉडल में कर दिया है महिंद्रा ने आज भारत में बहु प्रतीक्षित THAR ROXX मॉडल को लांच कर दिया है
महिंद्रा THAR roxx TOP फीचर्स
सुरक्षा फीचर्स महिंद्रा थार के रॉक्स मॉडल में बहुत ही शानदार फीचर दिए गए हैं हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इलेक्ट्रिक ब्रेक प्रीफिल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन, वाहन डायनेमिक्स कंट्रोल, लेन बिप वार्निंग,ट्रैफिक साइन रिकग्निशन के साथ हाई बीम असिस्ट इसके अलावा एडिप्टीव क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है और 6 एयर बैग की सेफ्टी भी इसमें दी गई है
साउंड सिस्टम की बात करें तो थार के इस नए मॉडल में साउंड की क्वालिटी काफी जबरदस्त रहने वाली है हार्मन/कार्डन स्पीकर सिस्टम का साउंड यहां दिया गया है जिसमें नो स्पीकर दिए गए हैं और जबरदस्त क्वालिटी आपको साउंड में मिलने वाली है
सनरूफ का फीचर्स तो काफी कमाल का दिया गया है पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन शानदार इसमें दिया गया है जिसमें आप आसानी से खड़े होकर आसमान को निहार सकते हैं और अच्छी राइड का आनंद ले सकते हैं
अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है इसके अलावा 80 से अधिक कनेक्ट होने वाला एंड्रॉयड एप्लीकेशन दिया गया है और शानदार डिस्प्ले भी इसमें दी गई है इसके अलावा रियर एसी का ऑप्शन भी इस thar के नए वेरिएंट में आया है
THAR ROXX की बुकिंग इस तारीख से शुरू
थार रॉक्स के दीवानों को अभी बुकिंग के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा बुकिंग 2 अक्टूबर से शुरू की जाएगी लेकिन आप टेस्ट ड्राइव का मजा 14 सितंबर से नजदीकी शोरूम पर जाकर ले सकते हैं और इस मॉडल की डिलीवरी दशहरे पर शुरू की जाएगी
इतनी कम कीमत में मिल रही है जाने एक्स शोरूम प्राइस
नई महिंद्रा थार Roxx की बेस मॉडल MX 1 की कीमत 12.99 लाख पेट्रोल मॉडल की रखी गई है जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख एक्स शोरूम प्राइस रखी गई है इसके अलावा इसमें कुल पांच मॉडल लॉन्च किए गए हैं जिनमें अधिकतम कीमत 20.99 लाख AX7L मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस रखी गई है
दोस्तों यह थी नई Mahindra Thar Roxx जिसे इंडिया में आज 15 अगस्त को लांच किया है गया है इसकी जानकारी और अगर आप इस वेरिएंट की अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं