बिजली बिल को लेकर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने जा रहा है बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल में फिक्स चार्ज को बढ़ा दिया गया है जिससे इस महीने बिजली बिल बढ़कर आने वाला है
आम व्यक्ति के दैनिक जरूरत में बिजली सबसे महत्वपूर्ण है और बिजली बिल का बढ़ना हमारे बजट को बिगाड़ देता है इसलिए यहां खबर आपको चिंतित करने वाली है बिजली निगम ने बिजली बिल के फिक्स चार्ज को बढ़ा दिया हैँ जिसका सीधा असर आपके इस महीने के बिल पर पड़ने वाला है
बिजली बिल को लेकर प्रदेश के तीनों बिजली निगम ने स्थाई शुल्क बढ़ाने के लिए आदेश जारी कर दिया है जिससे इस महीने का आपका बिजली बिल बढ़कर आने वाला है तो आईए जानते हैं इस महीने आपकी बिजली बिल में कितनी बढ़ोतरी होगी
निगम की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार सभी घरेलू और अघरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के 1 अगस्त से स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है नए आदेश के अनुसार 50 यूनिट से लेकर 500 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल में अब ₹20 से लेकर ₹75 तक के बढ़ोतरी होने वाले हैं
बिजली बिल में बढ़ोतरी के आदेश मैं घरेलू और आग घरेलू दोनों श्रेणी के स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी की गई है घरेलू और अघरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिल में 25 से लेकर ₹40 तक की स्थाई शुल्क के बढ़ोतरी की गई है
अगर आपका बिजली कनेक्शन है घरेलू श्रेणी में आता है तो 500 किलो वाट से ऊपर विद्युत खर्च करने पर 150 रुपए प्रति किलो वाट स्थाई शुल्क की बढ़ोतरी की गई हैँ घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को जहां पहले 50 यूनिट खर्च पर 125 रुपए शुल्क देना पड़ रहा था उसे बढ़ाकर 150 रूपये कर दिया गया हैँ
इतना हुआ बदलाव बिजली बिल स्थाई शुल्क मे
बिजली बिल स्थाई शुल्क में अगर आप सामान्य उपभोक्ता हैं और 50 यूनिट महीने की बिजली बिल खर्च करेंगे तो आपको अब 125 के बजाय ₹150 फिक्स चार्ज देना होगा
150 यूनिट से अधिक यूनिट खर्च करने वाले सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं को ₹230 से बढ़कर अब ₹250 स्थाई शुल्क देना होगा और 300 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 275 रुपए के बजाय ₹300 फिक्स चार्ज देना होगा
500 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को अब 345 के बजाय ₹400 फिक्स चार्ज का देना होगा
सामान्य घरेलू श्रेणी उपभोक्ता जब 500 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करते हैं तो उन्हें अब ₹400 फिक्स चार्ज के बजाय 450 रुपए फिक्स चार्ज का देना होगा
हम आपको बता दें कि बिजली बिल में बढ़ोतरी का निर्णय राजस्थान के बिजली निगम की ओर से लिया गया है राजस्थान के तीनों बिजली निगम ने 10% स्थाई शुल्क के टैरिफ में बढ़ोतरी की आदेश जारी की है
फ्री बिजली वालों को नहीं पड़ेगा फर्क
जिन उपभोक्ताओं ने पिछले वर्ष महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन फ्री बिजली के लिए करवा लिया है उनके स्थाई शुल्क में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है उनको फ्री बिजली योजना का लाभ लगातार मिलता रहेगा उसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है