Bijali Bill Fix Charge:बिजली बिल स्थाई शुल्क बढ़ाने का आदेश जारी,अब आएगा इतना बिल

बिजली बिल को लेकर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने जा रहा है बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल में फिक्स …

By Dainikmanthan24

Published on:

316

बिजली बिल को लेकर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने जा रहा है बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल में फिक्स चार्ज को बढ़ा दिया गया है जिससे इस महीने बिजली बिल बढ़कर आने वाला है

Bijali Bill Fix Charge Increase In this Month

आम व्यक्ति के दैनिक जरूरत में बिजली सबसे महत्वपूर्ण है और बिजली बिल का बढ़ना हमारे बजट को बिगाड़ देता है इसलिए यहां खबर आपको चिंतित करने वाली है बिजली निगम ने बिजली बिल के फिक्स चार्ज को बढ़ा दिया हैँ जिसका सीधा असर आपके इस महीने के बिल पर पड़ने वाला है

बिजली बिल को लेकर प्रदेश के तीनों बिजली निगम ने स्थाई शुल्क बढ़ाने के लिए आदेश जारी कर दिया है जिससे इस महीने का आपका बिजली बिल बढ़कर आने वाला है तो आईए जानते हैं इस महीने आपकी बिजली बिल में कितनी बढ़ोतरी होगी

निगम की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार सभी घरेलू और अघरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के 1 अगस्त से स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है नए आदेश के अनुसार 50 यूनिट से लेकर 500 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल में अब ₹20 से लेकर ₹75 तक के बढ़ोतरी होने वाले हैं

बिजली बिल में बढ़ोतरी के आदेश मैं घरेलू और आग घरेलू दोनों श्रेणी के स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी की गई है घरेलू और अघरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिल में 25 से लेकर ₹40 तक की स्थाई शुल्क के बढ़ोतरी की गई है

अगर आपका बिजली कनेक्शन है घरेलू श्रेणी में आता है तो 500 किलो वाट से ऊपर विद्युत खर्च करने पर 150 रुपए प्रति किलो वाट स्थाई शुल्क की बढ़ोतरी की गई हैँ घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को जहां पहले 50 यूनिट खर्च पर 125 रुपए शुल्क देना पड़ रहा था उसे बढ़ाकर 150 रूपये कर दिया गया हैँ

इतना हुआ बदलाव बिजली बिल स्थाई शुल्क मे

बिजली बिल स्थाई शुल्क में अगर आप सामान्य उपभोक्ता हैं और 50 यूनिट महीने की बिजली बिल खर्च करेंगे तो आपको अब 125 के बजाय ₹150 फिक्स चार्ज देना होगा

150 यूनिट से अधिक यूनिट खर्च करने वाले सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं को ₹230 से बढ़कर अब ₹250 स्थाई शुल्क देना होगा और 300 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 275 रुपए के बजाय ₹300 फिक्स चार्ज देना होगा

500 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को अब 345 के बजाय ₹400 फिक्स चार्ज का देना होगा

सामान्य घरेलू श्रेणी उपभोक्ता जब 500 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करते हैं तो उन्हें अब ₹400 फिक्स चार्ज के बजाय 450 रुपए फिक्स चार्ज का देना होगा

हम आपको बता दें कि बिजली बिल में बढ़ोतरी का निर्णय राजस्थान के बिजली निगम की ओर से लिया गया है राजस्थान के तीनों बिजली निगम ने 10% स्थाई शुल्क के टैरिफ में बढ़ोतरी की आदेश जारी की है

फ्री बिजली वालों को नहीं पड़ेगा फर्क

जिन उपभोक्ताओं ने पिछले वर्ष महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन फ्री बिजली के लिए करवा लिया है उनके स्थाई शुल्क में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है उनको फ्री बिजली योजना का लाभ लगातार मिलता रहेगा उसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है

Leave a Comment