Ajij Premji 30K Schoolarship,अजीज प्रेमजी छात्रवृति नोटिफिकेशन जारी,इन 57 जिलों में करें आवेदन

देश के मशहूर उद्योगपति और बड़े दानी अजीज प्रेम जी की ओर से चलाये जाने वाले अजीज प्रेमजी फाऊंडेशन द्वारा …

By Dainikmanthan24

Published on:

270

देश के मशहूर उद्योगपति और बड़े दानी अजीज प्रेम जी की ओर से चलाये जाने वाले अजीज प्रेमजी फाऊंडेशन द्वारा एक बड़ी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है जिसमें ₹30000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Ajij Premji 30K Schoolarship,अजीज प्रेमजी छात्रशिप नोटिफिकेशन जारी,इन 57 जिलों में करें आवेदन

अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए शानदार योजना चलाई गई है इस योजना में तीन राज्यों के 57 जिलों का चयन किया गया है जिम ₹30000 की कक्षा 10 और 12 पास करने के पश्चात दी जाएगी

तो आईए जानते हैं इस छात्रवृत्ति स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी और आप भी इस स्कीम का लाभ कैसे उठाएं ताकि इस शानदार स्कीम का फायदा उठाकर आप अपने उच्च शिक्षा के सपने को पूरा कर सकें

इन जिलों में मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ

अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से चलाई जा रही इस स्कीम का लाभ उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश और झारखंड रांची के निम्नलिखित जिलों में लाभ प्रदान किया जाएगा इस योजना में उत्तर प्रदेश के 35 जिलों का चयन किया गया है जबकि राजस्थान के 22 जिलों का चयन किया गया है

राजस्थान के इन 22 जिलों अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, दूदू, डूंगरपुर, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), जालौर, झालावाड़, जोधपुर, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर मैं छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा

उत्तर प्रदेश के इन 35 जिलों “अंबेड़कर नगर, अमेठी, अयोध्या-फ़ैज़ाबाद, आज़मगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फ़तेहपुर, गाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, लखनऊ, महराजगंज, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद), प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर (पूर्व में भदोही), श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और वाराणसी” मैं छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाएगा.

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

छात्रवृत्ति लाभ लेने के लिए पात्रता

इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात कॉलेज में प्रवेश करने पर केवल छात्राओं को मिलेगा यह लाभ उन्हीं छात्रों का मिलेगा जिन्होंने कक्षा 10 और 12 राजकीय विद्यालय से पास की है या फिर स्वयपाठी माध्यम से कक्षा 10 और 12 पास की है.

छात्रवृत्ति योजना का यह मिलेगा लाभ

इस छात्रवृत्ति योजना में चयनित होने पर कक्षा 12 के बाद में स्नातक करने पर 3 वर्ष तक ₹30000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी और 2 वर्ष से डिप्लोमा करने पर 2 वर्ष तक ₹30000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी या कोई अन्य कोर्स करने पर ₹30000 की छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी.

अजीज प्रेमजी फाउंडेशन छात्रवृत्ति डिटेल नोटिफिकेशन

Dainikmanthan24

मेरा नाम हेमांशु सिंह हैँ और पिछले 6 वर्षों से न्यूज क्षेत्र में कार्यरत हूँ और वर्तमान में दैनिक मंथन प्लेटफार्म पर अपनी सेवाएं दे रहा हूँ, शिक्षा, रोजगार और सरकारी स्कीम मेरे पसंदीदा क्षेत्र हैँ

Related Post

Leave a Comment