8 Districts Heavy Rain Alerts, 8 जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी,जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

वर्षा ऋतु चल रही है और अपने एरिया में बरसात का इंतजार सभी लोग कर रहे हैं और आजकल सेटेलाइट …

By Dainikmanthan24

Published on:

277

वर्षा ऋतु चल रही है और अपने एरिया में बरसात का इंतजार सभी लोग कर रहे हैं और आजकल सेटेलाइट की मदद से मौसम विभाग सटीक भविष्यवाणी उपलब्ध करवा रहा है इसलिए हमने आज आपको 11 जिलों में जारी किए गए अलग की जानकारी उपलब्ध करवाई है जो मौसम विभाग ने जारी की है

Heavy Rain Alerts

मौसम विभाग द्वारा सेटेलाइट की मदद लेकर आजकल बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जाता है जिससे आपको बारिश के बारे में पूर्व सूचना भी मिल जाती है और प्रशासन को भारी बारिश होने पर तैयारी करने का मौका भी मिल जाता है तो आईए जानते हैं मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बारे में

मौसम विभाग इस तरह से जारी करता है अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा उपग्रह की मदद से तापमान बादलों की गति और जल वाष्प की मात्रा को मापा जाता है और उसी के आधार पर किन क्षेत्रों में बारिश होगी इसका अलर्ट जारी किया जाता है हालांकि कई बार समुद्री लहरों में अकल्पनीय परिवर्तन होने के कारण मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी गलत हो जाती है फिर भी आजकल मौसम विभाग की भविष्यवाणी काफी सटीक हो रही है

इस बार अभी तक हुई इतनी बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार राजस्थान में अभी तक 210 एमएम बरसात हुई है जबकि सामान्यतः यह 211 Mm इस समय तक होती है इसलिए ना तो इस बार बरसात ज्यादा है और ना ही आंकड़े में कोई कमी आई है राजस्थान में बारिश का मीटर अभी तक औसत वर्षा के अनुसार ही रहा है

राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा का बात करें तो अभी तक कोटा जिले में सर्वाधिक 319 MM तक बरसात हो चुकी है जबकि पश्चिमी राजस्थान में इस बार बरसात काफी कम हो रही है जोधपुर जैसे जिलों में जहां इस समय तक 144 एमएम बारिश हो जाती है वहां अभी तक केवल 102 एमएम बारिश से ही हुई है

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान के करौली जिले में सर्वाधिक बरसात हुई है करौली जिले में लगभग 80MM अभी तक बरसात हो चुकी है दोपहर तक जहां करौली में जहां आसमान साफ था वहीं दोपहर बाद में तेज बरसात आने से एक साथ बारिश मीटर बढ़ गया है

इन 11 जिलों के लिए हुआ येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी में बाड़मेर में सामान्य बारिश, चूरू में भी सामान्य बारिश, जैसलमेर में भी सामान्य बारिश,जबकि माउंट आबू में भारी बारिश की चेतावनी है, फलोदी में भी सामान्य बारिश की चेतावनी है लेकिन पिलानी और उदयपुर में काफी भारी बारिश की चेतावनी बताई गई है श्रीगंगानगर में भी सामान्य बारिश की चेतावनी बताई गई है

मौसम विभाग की ओर से दो और तीन अगस्त को धौलपुर एवं भरतपुर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 3 अगस्त को बांसवाड़ा बूंदी, बारां,भीलवाड़ा, डूंगरपुर,चित्तौड़गढ़, कोटा,झालावाड़ प्रतापगढ़ राजसमंद उदयपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वनुमान पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें

Leave a Comment