हमारे पास जब पैसों की कमी होती है और कोई जरूरी काम आ जाता है तब हम उस जरूरत को लोन के माध्यम से पूरा करते हैं और लोन लेने के पश्चात हम लोन की बकाया किस्तों को समय समय पर चेक करते रहते हैं

आपने भी अगर लोन ले रखा है और आप चेक करना चाहते हैं कि आपका नाम से चल रहे लोन में कितना किस्त बकाया रह गया है और आपका नाम से चल रहे लोन की जानकारी चाहते हैं तो आप अपनी लोन रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में
आपका नाम से चल रहे लोन को समय पर नहीं चुकाया गया या फिर आपका नाम से कोई लोन का थोड़ा सा अमाउंट भी बकाया रह गया तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है इसलिए हम आपको आज फ्री में सिबिल स्कोर चेक करने और लोन रिपोर्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया बता रहे हैं
Cibil Loan Report क्या होता है
जब भी कोई बैंक लोन देता है तो इसकी जानकारी अन्य बैंकों से शेयर करने के लिए सिबिल पोर्टल बनाया गया है और उस पोर्टल पर आपका लोन की जानकारी अपडेट कर दी जाती है जिससे दूसरे बैंक से कोई लोन के लिए आवेदन करता है तो बैंक पहले उसकी पूरी सिबिल रिपोर्ट चेक करके यहां देख लेता है कि अपने पिछले लोन किस तरह से चुकाए हैं
सिबिल रिपोर्ट में आपके सभी प्रकार के लोन की रिपोर्ट होती है अगर आपने किसी वहां पर लोन ले रखा है या फिर होम लोन ले रखा है अन्यथा आपने गोल्ड लोन ले रखा है या अपने पर्सनल लोन ले रखा है सभी प्रकार के लोन की जानकारी सिबिल रिपोर्ट में आ जाती है
Cibil Score के बारे में
दोस्तों आप जितने भी लोन लेते हैं उनकी एक सिबिल रिपोर्ट तैयार होती है और उसे रिपोर्ट के आधार पर आपका एक सिबिल स्कोर तैयार किया जाता है जो अगर यह कम होता है तो बैंक आपको लोन देने के लिए मना कर देता है इसलिए आपका सिबिल रिपोर्ट हमेशा अच्छा होना चाहिए तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया से अपना सिबिल रिपोर्ट चेक कर सकते हैं
फ्री सिबिल लोन रिपोर्ट ऐसे चेक करें
दोस्तों सिबिल लोन रिपोर्ट के माध्यम से आपके नाम से चल रहे सभी लोन की जानकारी आ जाती है इसमें आपके जितने लोन चल रहे हैं उसके बारे में कंप्लीट जानकारी आ जाती है
आपका नाम से चल रहे लोन को लेने की तारीख से लेकर अंतिम किस चुकाने की तारीख तक की जानकारी इस सिबिल रिपोर्ट में आ जाती है इसलिए आप अपने नाम से चल रहे लोन की रिपोर्ट चेक करना चाहते हैं तो बहुत ही आसान प्रक्रिया है
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का गूगल ब्राउज़र खोल लेना है और उसमें cibil report paisabazaar सर्च करना हैँ
हम आपके सामने सबसे ऊपर पैसा बाजार के अधिकारी की वेबसाइट आ जाएगी जिस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है
यहां आपको अपना नाम मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरकर चेक बॉक्स में यश टिक मार्क करना है और गेट फ्री क्रेडिट रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर एवं सामान्य जानकारी मांगी जाएगी उन्हें भरकर डाउनलोड रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
यह करते ही आपका फ्री सिबिल रिपोर्ट आपके सामने आ जाएगा जिसमें आपका नाम से चल रहे सभी लोन की डिटेल आ जाएगी और आपका नाम से चल रही लोन में कितना अमाउंट अभी बकाया रह गया है इसकी जानकारी भी आप यहां देख सकते हैं
इस तरह दोस्तों आसानी से आप अपना सिबिल लोन रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने लोन चल रहे हैं और अभी कितनी किस्त बकाया चल रही है एवं आपका क्रेडिट स्कोर तो कम नहीं हो गया है