HSRP New Traffic Rule 2024,बाइक गाड़ी का 11 अगस्त से कटेगा 5000 का चालान,जल्दी करें यह काम

ट्रैफिक नियमों में कई प्रकार के बदलाव होते हैं और इसी तरह का एक नियम 11 अगस्त से लागू होने …

By Dainikmanthan24

Published on:

433

ट्रैफिक नियमों में कई प्रकार के बदलाव होते हैं और इसी तरह का एक नियम 11 अगस्त से लागू होने जा रहा है जिसकी जानकारी हम आपको देना चाहते हैं ताकि आप भी इस बड़े ट्रैफिक चालान से बच सके

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

HSRP New Traffic Rule 2024

ट्रैफिक नियमों को देखकर सरकार की ओर से लगातार सख़्ती बढ़ती जा रही है और छोटी सी गलती के कारण आप अपना बड़ा चालान करवा बैठते हैं इसलिए हम आपको ट्रैफिक चालान को लेकर जब भी कोई नया नियम लागू होता है जानकारी उपलब्ध करवाते हैं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं HSRP लगवाने के बारे में विस्तृत जानकारी

HSRP क्या होता हैँ

अब आपके सामने सबसे बड़ा सवाल यही निकाल कर आ रहा होगा कि HSRP क्या होता है तो हम आपको बता दें कि इसका पूरा नाम है हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जी हां दोस्तों यह आपके नंबर प्लेट से संबंधित है यह एक तरीके से सुरक्षित नंबर प्लेट है जिस पर इंडिया लिखा हुआ होलोग्राम भी चिपका हुआ होता है और 45 डिग्री के एंगल पर अक्षर लिखे हुए होते हैं जो दूर से ही दिखने में आसान हो जाते हैं

वाहनों के द्वारा होने वाली अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए यह नंबर प्लेट काफी कम आती है पुलिस को सीसीटीवी में नंबर भी आसानी से दिख जाते हैं इसके अलावा थोड़ा सा प्रकाश पड़ने पर भी इसमें लगे रेडियम से इस नंबर प्लेट पर लिखे नंबरों को आसानी से पढ़ा जा सकता है

11 अगस्त से 5000 चालान

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए राजस्थान सरकार ने 10 अगस्त तक का आदेश जारी कर दिया पहले 31 जुलाई अंतिम तिथि रखी गई थी लेकिन इसे बढ़ाकर 10 अगस्त तक कर दिया है 10 अगस्त तक अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं तो आपका चालान नहीं काटा जाएगा

10 अगस्त के बाद में यह नंबर प्लेट नहीं लगी हुई होती है तो दो वाहनों का प्रथम बार में ₹2000 और उसके बाद में ₹5000 का चालान देना पड़ेगा जबकि चार पहिया वाहनों के लिए प्रथम चलन ₹5000 का रखा गया है जबकि दूसरा चालान ₹10000 का रखा गया है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

इस तरह लगवाए HSRP

अगर आपके वाहन पर HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है तो आप ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा कर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.siam.in पर जाना होगा

यहां आपको अपना नाम मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी, राज्य का नाम और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है

यह करने के पश्चात आपको अपने नजदीकी डीलर का चयन करना है और निश्चित शुल्क का भुगतान करना है उसके पश्चात आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा एवं मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी दी गई सूचना के दिनांक पर आप डीलर के पास जाकर अपने वहां पर HSRP नंबर प्लेट लगवा ले

HSRP नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु क्लीक करें

1 अप्रैल 2019 से पहले खरीदे वाहनों पर इस तरह के नंबर प्लेट नहीं मिल पाती है राजस्थान में ही करीब 20 लाख से अधिक वाहनों के अभी यह नंबर प्लेट नहीं लगी है इसलिए अगर आपके भी किसी भी परिचित के वाहन पर यह नंबर प्लेट नहीं लगी है तो उस तक यह सूचना जरूर पहुंचाएं ताकि वो भी बड़े चालान से बच सके

Dainikmanthan24

मेरा नाम हेमांशु सिंह हैँ और पिछले 6 वर्षों से न्यूज क्षेत्र में कार्यरत हूँ और वर्तमान में दैनिक मंथन प्लेटफार्म पर अपनी सेवाएं दे रहा हूँ, शिक्षा, रोजगार और सरकारी स्कीम मेरे पसंदीदा क्षेत्र हैँ

Related Post

Leave a Comment