Ola Roadster Launch Today,अब आ गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रीक बाइक,579 Km चलेगी एक बार चार्ज करने से

अगर आप नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आज ओला कंपनी की ओर से आ रही …

By Dainikmanthan24

Published on:

138

अगर आप नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आज ओला कंपनी की ओर से आ रही है ओला कंपनी ने आज अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है जिसमें आपको बार-बार चार्ज करने की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है

Ola Roadster New Bike Launch Today,अब आ गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रीक बाइक मार्केट में,579 Km चलेगी एक बार चार्ज करने से

ओला कंपनी की ओर से पहले भी भारत में अपने अलग-अलग सीरीज के स्कूटर पेश किए गए थे और अब ओला ने मोटरसाइकिल भी आज लॉन्च कर दी है ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आज भारतीय बाजार में उतार दी है

पेट्रोल डीजल के बढ़ते भावों को देखते हुए सभी अब इलेक्ट्रिक वाहन लेना चाहते हैं लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे बड़ी दिक्कत उन्हें बार-बार चार्ज करने की है लेकिन अब ओला की इस बाइक में आपकी यह समस्या मिटने वाली है ओला के द्वारा पेश एक मॉडल में 579 किलोमीटर एक चार्ज में चलने का दावा किया गया है

इलेक्ट्रीक बाईक के यह मॉडल हुये लॉन्च

ओला के द्वारा इलेक्ट्रिक बाइक के एक साथ तीन मॉडल लॉन्च किए गए हैं ओला ने रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो तीन वेरिएंट में इस बाइक को उतारा है और शुरुआती मॉडल रोडस्टर X की कीमत केवल 74999 एक्स शोरूम प्राइस रखी गई है

ओला की ओर से पेश की गई आज शुरुआती रोडस्टर एक मॉडल को भी तीन वेरिएंट में उतारा गया है दिन में बैट्री पैक का फर्क रखा गया है 2.5 किलो वाट बैटरी पैक के साथ वाले वेरिएंट की कीमत 74999 रूपये रखी गई है जबकि 3.5 किलो वाट बैट्री पैक वाले वेरिएंट की कीमत से 84999 रखी है जबकि 4.5 किलोवाट बैट्री पैक वाले वेरिएंट की कीमत 99999 एक्स शोरूम प्राइस रखी है

मीडियम रेंज वाली Ola Roadster

ओला ने मीडियम रेंज की बाइक भी उतारी है जिसमें 3 किलोवाट, 4.5 किलोवाट और 6 किलो वाट के अलग-अलग तीन वेरिएंट दिए हैं जिनकी कीमत 104999 से लेकर 139999 एक्स शोरूम रखी है और रोडस्टर का 6 किलो वाट वाला टॉप मॉडल आपको एक बार चार्ज करने पर 248 किलोमीटर ड्राइविंग करने का मौका देगा और टॉप स्पीड 126 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी

सबसे अधिक रेंज वाला Ola Roadster

ओला की ओर से पेश किए गए तीनों मॉडल में सबसे अधिक रेंज वाला मॉडल ओला रोडस्टर प्रो पेश किया गया है जिसमें एक बार चार्ज कर लेने पर आपको 579 किलोमीटर राइड करने का मौका मिलेगा और आपको 194 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड मिलने वाली है और इसके पावर की बात करें तो यह 1.6 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने वाली है

यह फीचर्स ola Roadster को बना रहे सबसे अलग

Ola की ओर से पेश की गई बाइक में आपको अलग-अलग मोड में चलने का मौका भी मिलने जा रहा है इसमें तीन ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें आप स्पोर्ट्स मोड में भी चला सकते हैं इसके अलावा आप इसे इकोनामी मोड में भी चला सकते हैं और तीसरा ऑप्शन नॉरमल मॉड का दिया गया है

इसके साथ ही 4.3 इंच की एलसीडी डिस्पले भी इसमें दी गई है जिसमें Move Os का ऑप्शन कंपनी की ओर से दिया गया है और इसमें आप ओला मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी इसमें दिया गया है OTA अपडेट और मास्टर की जैसे ऑप्शन भी इसमें दिए गए हैं

Leave a Comment