Rajasthan Bstc Cut Off 2024 राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट जारी होने के पश्चात छात्र इस बात को लेकर चिंतित है कि उनका सिलेक्शन किसी कॉलेज में हो पाएगा या नहीं जी हां दोस्तों काउंसलिंग में आवेदन करने से पहले छात्र यह जानना चाहते हैं कि राजस्थान बीएसटीसी की कट ऑफ क्या रहेगी और राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग की प्रक्रिया भी बताई गई है
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसी बात को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित है कि वह काउंसलिंग के लिए आवेदन तो कर दे लेकिन काउंसलिंग के बाद उन्हें कॉलेज मिल पाएगी या नहीं इसीलिए हमने आपको आज बीएसटीसी संभावित कट ऑफ की जानकारी उपलब्ध करवाई है
राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2024
राजस्थान में बीएसटीसी परीक्षा जिसे प्री डीएलएड के नाम से भी जाना जाता है इसका आयोजन वर्धमान महावीर कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा करवाया गया और इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान की बीएसटीसी कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा और जो छात्र बीएसटीसी कर लेते हैं उन्हें सरकारी अध्यापक भर्ती में फॉर्म भरने का मौका मिल जाता है
वर्ष 2024 में बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को एक पारी में किया गया और बीएसटीसी परीक्षा आयोजित होने के पश्चात दूसरे दिन आंसर की भी जारी कर दी गई उसके पश्चात 8 जुलाई को फाइनल आंसर की जारी कर दी गई और 15 जुलाई को रिजल्ट भी जारी कर दिया उसके पश्चात अब छात्र कट ऑफ़ इंतजार कर रहे हैं उसकी जानकारी लेकर आए हैं
राजस्थान बीएसटीसी में कुल सीटों की संख्या
Rajasthan Bstc Cut Off 2024 की जानकारी से पहले आपके पास यह जानकारी होना आवश्यक है कि राजस्थान में बीएसटीसी की कुल कितनी सीटे हैं और कुल कितने अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया है ताकि आप कट ऑफ़ का अंदाजा आसानी से लगा सके इसलिए हमने पहले आपको यह जानकारी उपलब्ध करवाई है
दोस्तों राजस्थान में बीएसटीसी की कॉलेज में कुल लगभग 25000 सीट है और इस बार बीएसटीसी के लिए 6 लाख की 24000 के लगभग छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 578000 के लगभग छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है इसलिए इस बात से स्पष्ट है कि इस बार बीएसटीसी काउंसलिंग में कंपटीशन काफी हार्ड होने जा रहा है
Rajasthan Bstc Cut Off 2024
Rajasthan Bstc Cut Off 2024 की जानकारी से पहले हम आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए कोई अधिकारी कट ऑफ जारी नहीं की जाती है हमारे द्वारा पिछले वर्षों की कट ऑफ़ के आधार पर संभावित कट ऑफ़ आपको यहां उपलब्ध करवाई गई है
तो आप इसे आधिकारिक कट ऑफ़ समझने की गलती ना करें, हमने आपको यह कट ऑफ इसलिए उपलब्ध करवाई है ताकि आपको अंदाजा हो सके कि लगभग कितना नंबर है तो आपको काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहिए
केटेगरी | BSTC Cut Off- Male | BSTC Cut Off- Female |
सामान्य | 445 to 465 | 430 to 440 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 430 to 449 | 415 to 425 |
आर्थिक कमजोर वर्ग | 410 to 428 | 398 to 409 |
MBC | 400 to 420 | 390 to 410 |
अनुसूचित जाति | 370 to 385 | 330 to 345 |
अनुसूचित जनजाति | 340 to 350 | 312 to 320 |
दोस्तों यह थी राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की संभावित कट ऑफ जिसकी मदद से आप देख सकते हैं कि इस परीक्षा में इस बार कितनी क्यूट रहने वाली है हमने यहां आपको संभावित कट ऑफ़ उपलब्ध करवाई है हम इस कट ऑफ़ के लिए किसी भी तरह का कोई प्रमाणित दावा नहीं करते हैं आप अपनी स्वेच्छा से काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं