Share Bazar में बड़ी गिरावट,डूबे 10 लाख करोड़,जान ले कब सुधरेंगे हालात

शेयर मार्केट में सोमवार को 4 साल की बड़ी गिरावट देखी गई और निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये एक …

By Dainikmanthan24

Published on:

245

शेयर मार्केट में सोमवार को 4 साल की बड़ी गिरावट देखी गई और निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये एक दिन में ही डूब गए जिससे अब सभी निवेदक सहमें में हुए हैं और निवेश करने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Share Market में बड़ी गिरावट

विश्व भर के बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली और इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है भारतीय बाजार जहां लगातार तेजी कर रहा था वहां पिछले दो दिन में जिस तरह की गिरावट आई है उससे भारतीय बाजार निवेशक काफी चिंतित नजर आ रहे हैं

शेयर मार्केट गिरावट के मुख्य कारण

शेयर मार्केट में गिरावट का मुख्य कारण जापान में ब्याज दरें बढ़ाने के कारण जापान का बाजार 1982 के बाद में सबसे बड़ा गिरावट देख रहा है और उसका सीधा असर भारतीय बाजार पर कल देखने को मिला है

जापान मैं ब्याज दरे बढ़ने से जापानी मुद्रा मजबूत हो गई और जो लोग जापानी मुद्रा में लोन लेकर पैसा लगा रहे थे वह ब्याज देने बढ़ने और जापानी मुद्रा के मजबूत होने से से दो तरफ नुकसान को देखते हुए शेयरों की बिकावली करने लग गए और इससे जापान के बाजार में 20% की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और इसका असर भारतीय बाजारों पर भी हुआ

अमेरिकी बाजारों में मंदी का असर भी भारतीय बाजार पर देखने को मिला है अमेरिकी बाजार के शहंशाह कहे जाने वाले वॉरेन बफेट ने अपनी बाजार से काफ़ी होल्डिंग निकाल ली है अपना और अपना केस भंडार बढ़ा चुके हैं वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए मंदी की आशंका जता चुके हैं और अमेरिका बाजार की गिरावट का असर भी भारतीय बाजारों में देखने को मिला है

ईरान इजरायल विवाद इसराइल के द्वारा हिजबुल्लाह के टॉप लीडर्स को निशाना बनाए जाने के बाद वहां युद्ध का खतरा मंडरा रहा है और इस क्रूड संकट बढ़ सकता है और यह बाजार गिरने का एक मुख्य कारण नजर आ रहा है युद्ध की स्थिति में सभी बाजार गिरते हैं जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

बांग्लादेश में अस्थिरता भारत के बाजार की कई बड़ी कंपनियों के प्रोडक्शन बांग्लादेश में भी होते हैं और बांग्लादेश में हुई अस्थिरता का असर भारतीय बाजार की कई कंपनियों पर पड़ा है और इन कंपनियों को सीधा नुकसान इस अस्थिरता का उठाना पड़ा है

कंपनियों के कमजोर नतीजे भारतीय बाजार की बड़ी कंपनियों के नतीजे अभी आए हैं और इन नतीजे में कंपनियों के शेयर ओवररेटेड दिख रहे थे उसे तरह का नतीजा नहीं आया और कमजोर नतीजे के कारण इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट हुई हैँ

आ गया बाजार में निवेश का मौका

जहां दुनिया भर के बाजार में मंदी दिख रही है वहीं भारतीय बाजार लगातार तेजी की अग्रसर है लेकिन बहुत से निवेशक अभी भी सहमे हुए बैठे हैं कि उन्हें बाजार में पैसा लगाना है या नहीं और वह बाजार में करेक्शन का इंतजार कर रहे थे

पिछले दो दिन में बाजार में हुई गिरावट को देखते हुए अब सभी लोग यह सोच रहे हैं कि बाजार में निवेश का यह सही समय आ गया है तो हम आपको बता दें कि भारत का बाजार अभी विश्व के सभी बाजारों में सबसे अधिक रिटर्न देने वाला बाजार बन रखा है और दुनिया भर की मंदी का असर भारतीय बाजार में देखने को नहीं मिलने वाला है

आप अगर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो भारतीय बाजार में निवेश के लिए अभी एक या दो दिन रुकना चाहिए क्योंकि बाजार में अभी पैनिक चल रहा है और स्थरता आने के बाद ही निवेश करें वैसे भारतीय बाजार अपनी बड़ी गिरावट देख चुके हैं और जापान के बाजार भी आज तेजी के साथ खुले हैं तो अब भारतीय बाजार में गिरावट के आसार कम नजर आ रहे हैं

दुनिया भर के सभी बाजार जहां गिरावट देख रहे हैं उस समय भारतीय बाजार दुनिया भर के निवेशकों का पहली पसंद बन सकता है वर्तमान हालात में भारतीय बाजार में घरेलू निवेशकों के ही पैसे लगे हुए हैं और अब दुनिया भर के बाजार के निवेशक भारतीय बाजार में पैसा लगा सकते हैं इससे भारतीय बाजार में अभी बहुत तेजी देखने को मिल सकती हैं

1,2 दिन में बाजार में जब भी स्थिरता आ जाये आप अगर भारतीय बाजार में अच्छे शेयरों को देखकर पैसा लगाते हैं तो भारतीय बाजार आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं क्योंकि भारतीय बाजार में अभी तेजी के लिए काफी जगह बनी हुई है

Disclaimer

हमारे द्वारा यहां जानकारी एक्सपर्ट की राय के आधार पर उपलब्ध करवाई गई हैँ आप बाजार में निवेश करने से पहले अपने सभी अध्ययन कर ले और अपने जोखिम पर ही निवेश करें हम आपके होने वाले किसी भी लाभ या हानि के उत्तरदाई नहीं है

Dainikmanthan24

मेरा नाम हेमांशु सिंह हैँ और पिछले 6 वर्षों से न्यूज क्षेत्र में कार्यरत हूँ और वर्तमान में दैनिक मंथन प्लेटफार्म पर अपनी सेवाएं दे रहा हूँ, शिक्षा, रोजगार और सरकारी स्कीम मेरे पसंदीदा क्षेत्र हैँ

Related Post

Leave a Comment