Car Tyres Speed Limit Checker,टायर पर लिखे नंबर का मतलब जान ले,आएगी बहुत काम

हमारे द्वारा आपको समय-समय पर अनेक प्रकार की रोचक जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है और आज ऐसी ही जानकारी गाड़ी …

By Dainikmanthan24

Published on:

227

हमारे द्वारा आपको समय-समय पर अनेक प्रकार की रोचक जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है और आज ऐसी ही जानकारी गाड़ी के टायरों पर लिखें नंबर की लेकर आए हैं जिससे आप अपनी गाड़ी की अधिकतम स्पीड लिमिट की जानकारी प्राप्त कर सके

Vehicle Tyres Speed Limit Checker

आपके पास कोई भी वाहन है तो उसके टायरों पर एक नंबर लिखा हुआ देखा होगा लेकिन आपने अभी तक इसकी जानकारी हासिल नहीं की की इन नंबरों का मतलब क्या है तो आज हम आपको गाड़ी के टायर पर लिखे इन नंबरों की जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आपको अपनी गाड़ी के टायर की क्षमता के बारे में जानकारी मिल सके

टायर पर लिखे नंबर का मतलब

मान लीजिए आपकी गाड़ी के टायर पर P215/65 R16 95H तो यहां सबसे पहले अक्षर लिखा हुआ है कि इसका मतलब है यह एक पैसेंजर वहां के लिए बनाया गया टायर है और LT लिखा हो तो इसका मतलब है यह हल्के ट्रक के लिए बनाया गया टायर है और इसके आगे लिखा हुआ 215 नंबर टायर की चौड़ाई के बारे में बताता है जो मिलीमीटर में बताई जाती है और उसके आगे लिखा अंक 65 उसकी ऊंचाई के बारे में बताता है कि टायर की चौड़ाई के 65% अनुपात ऊंचाई है

उसके आगे लिखा हुआ R का मतलब है यह एक रेडियल टायर है और अगर B लिखा हुआ हो तो इसका मतलब है यहां एक बायस टायर है

R अक्षर के बाद में लिखें 16 नंबर से आपको रिम के व्यास की जानकारी मिलती है कि यह कौन से व्यास की रिम के लिए बनाया गया टायर है

95 भार क्षमता उसके बाद में लिखे 95 नंबर टायर की भार क्षमता के बारे में बताता है कि यह टायर कितना वजन अधिकतम उठा सकता है 60 से शुरू होकर 179 पर समाप्त होने वाले इस इंडेक्स में टायर 250 से लेकर 7750 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है

टायर स्पीड लिमिट की जानकारी इससे मिलती है

टायर की स्पीड लिमिट जानने के लिए सबसे आखिर में जो अक्षर लिखा हुआ होता है उससे आप जान सकते हैं कि आपके वहां के टायर की स्पीड लिमिट अधिकतम कितनी है

उदाहरण के लिए P215/65 R16 95H मैं सबसे अंत में लिखे हुए H अक्षर का अर्थ है कि आपका टायर एक इस निश्चित स्पीड लिमिट की क्षमता को सहन कर सकता है इसके लिए अलग-अलग अक्षर निर्धारित किए गए हैं जो स्पीड लिमिट को बताते हैं

टायर पर लिखा अंतिम अक्षर अंतिम अक्षर के अनुसार स्पीड लिमिट
J100
K110
L120
M130
N140
P150
Q160
R170
S180
T190
U200
H220
V240
W270
Y300
VR>210
ZR>240

टायर की स्पीड लिमिट और टायर पर लिखा कोड के बारे में हमने महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है अब आप आसानी से अपने वाहन के टायर पर लिखा कोड से उस टायर की क्षमता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे और अगर अभी तक नहीं जुड़े हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन कर ले

Leave a Comment