हमारे द्वारा आपको समय-समय पर अनेक प्रकार की रोचक जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है और आज ऐसी ही जानकारी गाड़ी के टायरों पर लिखें नंबर की लेकर आए हैं जिससे आप अपनी गाड़ी की अधिकतम स्पीड लिमिट की जानकारी प्राप्त कर सके
आपके पास कोई भी वाहन है तो उसके टायरों पर एक नंबर लिखा हुआ देखा होगा लेकिन आपने अभी तक इसकी जानकारी हासिल नहीं की की इन नंबरों का मतलब क्या है तो आज हम आपको गाड़ी के टायर पर लिखे इन नंबरों की जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आपको अपनी गाड़ी के टायर की क्षमता के बारे में जानकारी मिल सके
टायर पर लिखे नंबर का मतलब
मान लीजिए आपकी गाड़ी के टायर पर P215/65 R16 95H तो यहां सबसे पहले अक्षर लिखा हुआ है कि इसका मतलब है यह एक पैसेंजर वहां के लिए बनाया गया टायर है और LT लिखा हो तो इसका मतलब है यह हल्के ट्रक के लिए बनाया गया टायर है और इसके आगे लिखा हुआ 215 नंबर टायर की चौड़ाई के बारे में बताता है जो मिलीमीटर में बताई जाती है और उसके आगे लिखा अंक 65 उसकी ऊंचाई के बारे में बताता है कि टायर की चौड़ाई के 65% अनुपात ऊंचाई है
उसके आगे लिखा हुआ R का मतलब है यह एक रेडियल टायर है और अगर B लिखा हुआ हो तो इसका मतलब है यहां एक बायस टायर है
R अक्षर के बाद में लिखें 16 नंबर से आपको रिम के व्यास की जानकारी मिलती है कि यह कौन से व्यास की रिम के लिए बनाया गया टायर है
95 भार क्षमता उसके बाद में लिखे 95 नंबर टायर की भार क्षमता के बारे में बताता है कि यह टायर कितना वजन अधिकतम उठा सकता है 60 से शुरू होकर 179 पर समाप्त होने वाले इस इंडेक्स में टायर 250 से लेकर 7750 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है
टायर स्पीड लिमिट की जानकारी इससे मिलती है
टायर की स्पीड लिमिट जानने के लिए सबसे आखिर में जो अक्षर लिखा हुआ होता है उससे आप जान सकते हैं कि आपके वहां के टायर की स्पीड लिमिट अधिकतम कितनी है
उदाहरण के लिए P215/65 R16 95H मैं सबसे अंत में लिखे हुए H अक्षर का अर्थ है कि आपका टायर एक इस निश्चित स्पीड लिमिट की क्षमता को सहन कर सकता है इसके लिए अलग-अलग अक्षर निर्धारित किए गए हैं जो स्पीड लिमिट को बताते हैं
टायर पर लिखा अंतिम अक्षर | अंतिम अक्षर के अनुसार स्पीड लिमिट |
J | 100 |
K | 110 |
L | 120 |
M | 130 |
N | 140 |
P | 150 |
Q | 160 |
R | 170 |
S | 180 |
T | 190 |
U | 200 |
H | 220 |
V | 240 |
W | 270 |
Y | 300 |
VR | >210 |
ZR | >240 |
टायर की स्पीड लिमिट और टायर पर लिखा कोड के बारे में हमने महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है अब आप आसानी से अपने वाहन के टायर पर लिखा कोड से उस टायर की क्षमता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे और अगर अभी तक नहीं जुड़े हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन कर ले